बड़ा फैसला: अब इन सरकारी नौकरियों के लिए आरक्षण खत्म

अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी को प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की नौकरियों के लिए आरक्षण का लाभ अब नहीं मिलेगा। इन पदों के लिए नौकरी पाने की इच्छा ऱखने वालों को अब सामान्य वर्ग की तरह ही आरक्षण की आस छोड़ मेहनत करनी होगी। यह फैसला केंद्र सरकार ने लिया है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने स्पीड पोस्ट के जरिए देश के सभी 40 केंद्रीय विश्विद्यालयों को इस संबंध में नोटिस भी भेज दी है। यूजीसी द्वारा भेजे गए इस नोटिस के मुताबिक प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर ओबीसी के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण को खत्म कर इसे सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर लागू रखने का आदेश दिया है।

यानी की अब प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया जाएगा। जबकि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) को तीनों पदों यानी प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पर आरक्ष्ण का लाभ मिलेगा। इस अहम फैसले के पीछे कारण नहीं बताए गए हैं।

UP Police 35000 Constable Recruitment 2016 Latest News

 

UP Police Constable Recruitment 2016 Around 35000 Constables Uttar Pradesh Police recruit 35000 or more Constable in 2015 – 2016 for Home Department UP Police Latest Recruitment Updates for Sipahi UP Police Constable Current Vacancy News 2016

UP Police 35000 Recruitment 2016

BAD News (28 May 2016) : Allahabad High Court STAY on UP Police Constable Recruitment 2015 (34716 posts) Result Declaration… read full news from this image.

 

 

 

UP-Police-Constable-Bharti-Court-Stay

Mnc Jobs

Opening in leading MNCs in IT & ITES for hardcore TECHNICAL, NON-TECHNICAL, ACCOUNTS ETC DEPARTMENTS, with great opportunity to grow.

B-TECH, BCA, B.SC, M.SC, DIPLOMA, ANY GRADUATE, UNDER-GRADUATE, MBA(DISTANCE), EXPERIENCED, FRESHERS CAN APPLY (Candidates pursuing regular course not eligible)

Please Visit:  https://www.jobinmnc.com/ for more information..